किलबिल में गूँजी किलकारियाँ

IMG_7799IMG_8182राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, द्वारा संचालित मीनू मनोविकास इनक्लूसिव स्कूल मे 10 वाँ सम्मिलित बाल मेला धूम धाम से मनाया गया। किलबिल नाम से आयोजित इस बाल मेले का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री किषोर कुमार ने बच्चों के शारीरीक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए बाल मेले के आयोजन को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। विषिष्ठ अतिथि के के रूप् मे रोटरी क्लब अजमेर मैट्रो के अध्यक्ष श्री अविनाष बुच एवं सचिव श्रीमती मीना अरोड़ा एवं समाजसेवी श्री सोमरत्न आर्य उपस्थित थे।
मेले में मीनू स्कूल चाचियावास, संजय इन्क्लूसिव स्कूल ब्यावर, उम्मीद स्कूल पुष्कर, प्रेसीडेन्सी स्कूल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बलिका स्कूल व शीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र अजमेर सहित लगभग 800 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
बच्चो ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं गैहूँ में से सिक्के ढ़ूँढ़ना, रिंग फेंकना, वन हेण्ड व वन लग एफर्ट, सिक्के जमाना, मेमोरी गेम, बोतल गिराना, दौड लगाना आदि में उत्साह से भाग लिया एवं पुरस्कार जीते।
कठपुतली के खेल के माध्यम से बच्चों को रोचकता पूर्ण तरीके से बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई एवं बच्चो ने विभिन्न रंगो का प्रयोग करते हुऐ रंग-बिरंगी पेन्टिग बनाकर अपनी कला का भरपूर प्रदर्षन किया। प्रदर्षनी दीर्घा में बच्चों ने संस्था द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से की जानकारी ली। शारीरीक व मानसिक रूप से चुनौती वाले वयस्क बच्चों द्वारा बनाये जा रहे लकड़ी व स्टेष्नरी के उत्पादों की प्रदर्षनी भी बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही।
बच्चों ने संस्था परिसर में लगे झूलों व चकरी का भी आनन्द लिया। मेले में पानीपुरी, भेलपुरी, चाट, आईस्क्रीम, जनरल स्टोर आदि की स्टॉले लगाई गई जिन पर बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाया।
रोटरी क्लब अजमेर मैट्रो के सहयोग से डॉ. पियुष अरोड़ा द्वारा सभी बच्चों की स्वास्थ्य जाँच की गई एवं परामर्ष दिया गया।
संस्था मुख्यकारी क्षमा आर कौषिक ने बताया की सम्मिलित बाल मेले का उद्द्ेष्य विषेष आवष्यकता वाले व सामान्य बच्चों को एक साथ सभी गतिविधियों में भागीदार बनाना है, ताकि सामान्य बच्चे भी विषेष बच्चों की समस्याओं को महसूस कर सकें एवं उन्हे समाज की मुख्यधारा में जोड़ने में अपना योगदान दे सके।
कार्यक्रम के समापन समारोह में रोटरी क्लब अजमेर की सुश्री संतोष शर्मा, श्रीमति वृतिका शर्मा, श्री कमल शर्मा, एवं समाज सेवी श्री सुनील कुमार जैन ने षिरकत की।
समापन समारोह में अतिथियों के द्वारा बाल मेले के इनामी कूपन के ड्रा निकाले गए। प्रथम पुरस्कार टेबलेट कूपन संख्या 19279 , द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट फोन कूपन संख्या 14438 एवं तृतीय पुरस्कार कूलर कुपन संख्या 285 एवं 20 सांत्वना पुरस्कार के ड्रा निकाले गए। संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेष कुमार कौषिक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मेले की गतिविधियों में संस्था के समस्त स्टाफ ने अपना सहयोग दिया।
-राकेष कुमार कौषिक
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी

error: Content is protected !!