राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ आज देहली पहुंचेंगे। भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ 23 फ़रवरी सोमवार को संसद में शुरू होने वाले बजट सत्र में भाग लेने के लिए देहली पहुंचेंगे। राठौड़ ने रविवार सायं रेल मार्ग द्वारा मावली से देहली के लिए प्रस्थान किया। बजट सत्र 23 फ़रवरी से 8 मार्च तक चलेगा।