वापस साईकिल सिटी का स्वरूप लौटाएं – संभागीय आयुक्त

सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रारम्भ : सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी शुरू
शहर की मुख्य सड़कों के फुटपाथ पर चलने का अधिकार राहगीरों का : अजमेर शहर को

धर्मेन्द्र भटनागर
धर्मेन्द्र भटनागर

अजमेर 23 फरवरी। संभागीय आयुक्त डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर ने आज अजमेर में 26 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए आम लोगों का आव्हान किया कि वे अजमेर शहर को साईकिल सिटी का स्वरूप वापस लौटाएं जिससे कि इस ऐतिहासिक व सुन्दर शहर की गरिमा पुन: लौट सकें। उन्होंने कहा कि राज्य के सबसे प्राचीन इस शहर की बसावट को देखते हुए यहां प्रारम्भ से ही आम नागरिक के साथ-साथ बड़ा व्यक्ति भी साईकिल से सफर करता था और इस शहर को उन्होंने पर्यावरण से तो बचा रखा था साथ ही यातायात की दृष्टि से भी इसे खूबसूरत शहर के रूप में बना रखा था।
संभागीय आयुक्त डॉ. भटनागर आज प्रात: सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में यातायात सप्ताह के तहत यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा लगायी गई आकर्षक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अजमेर के प्रथम कलक्टर रहे श्री जोजफ तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे श्री यतीन्द्र सिंह स्वयं अजमेर में साईकिल पर घूमा करते थे।
उन्होंने अजमेर शहर में अंधाधुंध बढ़ रहे वाहनों की संख्या तथा मुख्य मार्गों पर हो रहे अतिक्रमणों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के मुख्य मार्गों के फुटपाथ पर चलने का अधिकार राहगीरों का है। यदि पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ उपलब्ध नही है और यदि उस पर अतिक्रमण कर रखा है तो उसे हटाने की जिम्मेदारी भी अजमेर विकास प्राधिकरण व नगर निगम की है।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के चारों भाग में नगर निगम को स्थान उपलब्ध कराएंगा जहां निगम कांजी हाऊस बनाकर आवारा जानवरों को पकड़ कर रख सकें। उन्होंने निगम के साथ साथ पशु पालन विभाग व यातायात पुलिस को भी जिम्मेदारी देते हुए कहा कि आवारा पशुओं की धरपकड़ में उनका सहयोग जरूरी है। ऐसे पशुओं को बंद करने के साथ साथ ऐसे पशु पालकों के विरूद्घ भी कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने कहा कि अजमेर के स्मार्ट सिटी बनने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन कराना जरूरी है जिसकी शुरूआत स्कूली बच्चों से की जानी चाहिए।
उन्होंने सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में लगायी गई यातायात प्रदर्शनी को काफी उपयोगी बताते हुए सभी निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चों को इसे दिखाने तथा समझाना आवश्यक है। उन्होंने प्रदर्शनी में लगे यातायात नियम के साईन बोर्ड (संकेत प्रदर्शन) के बड़े फ्लेक्स प्रत्येक स्कूल के मुख्य स्थान पर लगाने की आवश्यकता बताई जिसे हर विद्यार्थी उसे देखकर समझ सकें और उसका सही पालन भी कर सके। उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर भी यातायात संकेत के बोर्ड 100 मीटर पहले ही लगाने की भी आवश्यकता बताई जिसे वाहन चालकों को पता लग सकें।
समारोह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सतीश चन्द जांगिड़, परिवहन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री सत्येन्द्र कुमार नामा, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी तथा ब्रम्हाकुमारी रूपा बहन, प्राईवेट ट्रांस्पोटेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नवीन कुमार सोगानी ने भी सम्बोधित किया।
प्रदर्शनी के शुभारम्भ समारोह का संचालन करते हुए सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयसिंह राठौड़ ने अजमेर शहर की यातायात की स्थिति और पूर्व में किए गये विभिन्न प्रयासों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, जिला परिवहन अधिकारी श्री सुधीर कुमार बंसल भी मौजूद थे। उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमती अदिति एवं यातायात निरीक्षक श्री टोलाराम, सहायक यातायात निरीक्षक प्रेम प्रकाश, श्री मल्लाराम, श्री माधवलाल व दिलीप ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर वाहन रैली को भी रवाना किया जो शहर के मुख्य मार्गों से निकल कर वापस सूचना केन्द्र पहुंची ।

error: Content is protected !!