श्रेया सिने विज़न प्रोडक्शन के बैनर तले बनी धमाकेदार फिल्म ‘रक्तभूमि ‘ शीघ्र प्रदर्शित की जाएगी. आशीष महेश्वरी द्वारा प्रस्तुत की जानेवाली इस फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन और खूबसूरत अभिनेत्री मोनालिशा मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .फिल्म का निर्देशन फैसल रियाज ने किया है वही फिल्म की निर्मात्री श्रुति महेश्वरी है.सह-निर्मात्री पूनम दामिनी है.
एक्शन से भरपूर इस फिल्म में रवि किशन का किरदार काफी अलग है जो दर्शको को अपनी ओर आकर्षित करेगा .रवि ओर मोनालिशा के साथ फिल्म में एहसान खान,शशि किरण,सम्भावना सेठ ,ओर सीमा सिंह भी नजर आएँगे .इस फिल्म की शूटिंग मुंबई,यूपी ओर बिहार के सुन्दर लोकेशनों पर शूट की गई है. इस फिल्म में सभी गाने काफी अच्छे है जिन्हे आज कल क़े युवावर्ग की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है ओर जिसके गीतकार अखिलेश पाण्डेय है औऱ संगीत गणेश पाण्डेय द्वारा दिया गया है .
SANJAY BHUSHAN PATIYALA