‘ई माटी मांगे खून ‘ की शूटिंग मुंबई में शुरू

10393952_1418923855070405_2623522216066719423_nसबरन म्यूजिक एंटरटेनमेंट और निराला फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘ई माटी मांगे खून’ की शूटिंग मुंबई के मढ़ में शुरू की गई है .इस फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू ,सुशील सिंह ,प्रियंका पंडित जैसे कलाकार नजर आएँगे .मुंबई में फिल्म की शूटिंग बड़े ही जोर-शोर से की जा रही है और सभी कलाकारों को शूटिंग की दौरान काफी मेहनत करते देखा गया .फिल्म की निर्दशक अरविन्द चौबे की निर्देशन में एक बेहतरीन फिल्म बहुत जल्द दर्शको को देखने मिलेगी .
फिल्म के निर्माता लाल जी विश्वकर्मा , रामकरण गौड़ और उमेश सिंह है.’यह फिल्म एक्शन से भरपूर फिल्म है .फिल्म में अन्य कलाकारों में रीतु पाण्डेय ,अवधेश मिश्रा,जसवंत कुमार ,सी.पी.भट्ट ,अरुण सिंह,देव सिंह जैसे सुलझे और अच्छे कलाकार है .इस फिल्म में सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसके गीतकार प्यारेलाल यादव और संगीतकार अविनाश झा घुंघुरू है

SANJAY BHUSHAN PATIYALA

error: Content is protected !!