64 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी

AVVNL thumbअजमेर, 24 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत मंगलवार को विभिन्न वृत्तांे के 86 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 64 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 7 लाख 57 हजार 200 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 24 फरवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में भीलवाड़ा वृत्त में 21 स्थानों पर जांच कर 11 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 35 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया जबकि नागौर वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर 7 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 95 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनू वृत्त मेें 2 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 19 हजार 200 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि सीकर में 28 स्थानों पर जांच कर 26 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 2 लाख 70 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं चित्तौड़गढ़ में 7 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर बिजली चोरी पकडी जहां एक लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ में 9 स्थानों पर जांच कर 6 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां 22 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। साथ ही राजसमंद में 7 स्थानों पर जांच की गई जहां सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर में 3 स्थानों पर जांच कर एक स्थान पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 16 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया। इसी दिन विभिन्न वृत्तों में कुल 23 मोबाइल टावरों की भी जांच की गई।

11 केवी की 3 हजार 416 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई
अजमेर, 24 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 केवी की 3 हजार 416 किलोमीटर 250 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि दिसम्बर माह तक उदयपुर सर्किल में 649 किलोमीटर 666 मीटर 11 केवी की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 489 किलोमीटर 132 मीटर, सीकर सर्किल में 328 किलोमीटर 448 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 302 किलोमीटर 96 मीटर, नागौर सर्किल में 283 किलोमीटर 925 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 274 किलोमीटर 370 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 258 किलोमीटर 468 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 250 किलोमीटर 83 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 220 किलोमीटर 620 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 208 किलोमीटर 670 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 80 किलोमीटर 501 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 70 किलोमीटर 268 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!