70 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी

AVVNL thumbअजमेर, 26 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गुरूवार को विभिन्न वृत्तांे के 118 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 70 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 11 लाख 5 हजार 819 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 26 फरवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में भीलवाड़ा वृत्त में 17 स्थानों पर जांच कर 15 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 65 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया जबकि नागौर वृत्त में 12 स्थानों पर जांच कर 10 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 65 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनू वृत्त मेें 10 स्थानों पर जांच कर 6 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 67 हजार 819 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि सीकर में 13 स्थानों पर जांच कर 11 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर एक लाख 58 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं चित्तौड़गढ़ में 21 स्थानों पर जांच कर 10 स्थानों पर बिजली चोरी पकडी जहां 4 लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ में 6 स्थानों पर जांच कर 3 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। साथ ही डूंगरपुर में 18 स्थानों पर जांच कर 2 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां एक लाख 19 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। राजसमंद में 13 स्थानों पर जांच कर 8 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 56 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। उदयपुर में 4 स्थानों पर जांच कर एक स्थान पर बिजली चोरी पकड़ी जहां एक लाख 5 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा अजमेर वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकडी। इसी दिन विभिन्न वृत्तों में कुल 12 मोबाइल टावरों की भी जांच की गई।
—000—
निगम द्वारा 16 हजार 977 जन समस्याओं का निस्तारण
अजमेर, 26 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियंता एवं सहायक अभियंता मुख्यालयों पर लगाये गये जन समस्या समाधान शिविरों में चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक 16 हजार 977 समस्याओं का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक कुल एक हजार जन समस्याएं दर्ज की गयी जिसमें से 997 जन समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्हांेेेने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पर निस्तारण की गई जन समस्याओं में सीकर में 622 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि प्रतापगढ़ में 191, झंुझुनंू में 73, चितौड़गढ़ में 55, अजमेर जिला वृत्त में 26, अजमेर शहर वृत्त में 19 तथा बांसवाड़ा वृत्त में 11 समस्याओं का निस्तारण किया गया है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सहायक अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक कुल 16 हजार 328 जन समस्याओं को पंजीकृत कर 15 हजार 980 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निपटाई गयी जन समस्याओं में झुंझुनूं में 6 हजार 856 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि सीकर में 3 हजार 170, अजमेर जिला सर्किल में 2 हजार 543, भीलवाड़ा में एक हजार 88, नागौर में एक हजार 33, उदयपुर में 502, प्रतापगढ़ में 240, चितौड़गढ़ में 188,राजसमन्द में 139, डूंगरपुर में 125, बांसवाड़ा में 84 तथा अजमेर शहर वृत्त में 12 जन समस्याओं का निस्तारण किया गया है।

error: Content is protected !!