अजमेर, 26 फरवरी। अजमेर कथक कला केन्द्र का होली उत्सव आगामी दो मार्च को आयोजित होगा। केन्द्र की अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक दृष्टि राॅय के अनुसार सांयकाल 6.30 बजे से जिला परिषद के सामने स्थित राजहंस वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम में होली से संबंधित अनेक रंग बिरंगे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।