
अजमेर, 3 मार्च। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो सांवर लाल जाट 4 से 9 मार्च तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रो. जाट 4 मार्च को शाम जयपुर पहुंचेगे। रात्रि विश्राम के पश्चात् प्रा. जाट 5 मार्च को प्रातः 10 बजे अजमेर आएंगे। यहां 5 व 6 मार्च को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात् प्रो. जाट 7 मार्च को दोपहर 2.00 बजे भीलवाड़ा में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के स्वागत व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। प्रो. जाट शाम 5.50 पर अजमेर पहुंचेगे। यहां रात्रि विश्राम के पश्चात् 8 मार्च को किशनगढ़ के पास बालापुरा ग्राम में शहीद प्रभुलाल सेवडि़या के अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 1.00 बजे जयपुर में बिड़ला ओडीटोरियम में रक्तदान शिविर में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात् 9 मार्च को प्रातः 8.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।