स्टूडेंट्स ने देखा डैम, समझी बिजली बनने की तकनीक

एवरेस्टियन गौरव शर्मा के नेतृत्व में शैक्षणिक-इंडस्ट्रियल भ्रमण पर गया 86 सदस्यों का दल लौटेगा 5 को
IMG-20150303-WA0008IMG-20150303-WA0010जयपुर। एवरेस्टियन गौरव शर्मा के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुआ श्री बालाजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों का दल पांच मार्च को जयपुर लौटेगा। इस दल में कुल 86 सदस्य हैं, जिनमें गौरव के अलावा 80 स्टूडेंट्स और पांच फैकल्टी भी शामिल हैं। कॉलेज के निदेशक जगदीश पूनिया ने बताया कि सात दिवसीय शैक्षणिक व इंडस्ट्रियल भ्रमण के दौरान कॉलेज के स्टूडेंट्स ने हिमाचल प्रदेश में व्यास नदी पर स्थित कांगड़ा में विभिन्न स्थानों पर स्विमिंग, कयाकिंग, सेलिंग, राविंग, वाटर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, रेपलिंग, आपदा प्रबंधन और योगा सहित कई एक्टीविटीज कीं। साथ ही उन्होंने पोंग डेम पावर जनरेशन प्रोजेक्ट और मैकलॉडगंज स्थित बौद्ध मठ व दलाई लामा का निवास स्थान भी देखा। यह दल पांच मार्च को जयपुर लौटेगा।
अमित बैजनाथ गर्ग, पब्लिक प्रेस एडवाइजर
+91 9680871446

error: Content is protected !!