‘आ गले लग जा ‘ की शूटिंग जोरो-शोरो से लखनऊ ने शुरू

1797562_1408370489474138_3165578174656416389_n (1)ऐ.डी.आर .एस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘आ गले लग जा’ की शूटिंग जोरो-शोरो से लखनऊ में शुरू कर दी गई है .इस फिल्म में मोनालिशा और सुजीत पाण्डेय की जोड़ी एक साथ नजर आएगी .इस फिल्म के लेखक और निर्देशक है महमूद आलम और निर्माता है प्रवीण कुमार ..फिल्म कर अन्य कलाकारों में निखिल राज ,विनोद तिवारी ,गजेन्द्र बृजराज ,राज खान ,दिनेश ,जितेंद्र गोरखपुरी शामिल है.
इस फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे अपनी आवाज़ दी है आलोक कुमार,इंदु सोनाली ,खुसबू जैन,ममता ,मनोज मिश्रा ,नौशाद खान जैसे सुरीले गायको ने .जहा फिल्म में सुजीत पाण्डेय एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएँगे वही मोनालिशा एक आमिर बाप की जिद्दी लड़की की भूमिका निभाते नजर आएंगी .इन दोनों के प्यार ,रोमांस के साथ -साथ फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीन देखने को मिलेंगे .
निर्माता -प्रवीण कुमार ,लेखक -निर्देशक -महमूद आलम ,संगीत -राजेश गुप्ता ,गीतकार -जाहिद अख्तर ,लक्ष्मण जी,कोरिओग्राफर संजय कोर्वे,फाइट -लढून कुरैशी ,कैमरामैन देवेन्द्र तिवारी ,पी,आर,ओ संजय भूषण पटियाला.
मुख्य कलाकार- सुजीत पाण्डेय,मोनालिशा ,निखिल राज ,विनोद तिवारी ,गजेन्द्र बृजराज ,राज खान ,दिनेश ,जितेंद्र गोरखपुरी इत्यादि,

SANJAY BHUSHAN PATIYALA

error: Content is protected !!