एसपीआरएल में फूल और ढोल के साथ हुआ होली उत्सव का आयोजन

jaipur newsजयपुर, श्रीराम पिस्टंस ऐंड रिंग्स लिमिटेड (एसपीआरएल) ने आज अपने पठरेडी संयंत्र में एक विशेष होली उत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ। एसडीएम तिजारा श्री सुरेश यादव ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिन्हें इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। उत्सव की शुरुआत दोपहर दो बजे हुई और शुरुआत से ही संयंत्र के मुख्य गेट पर भारी भीड़ के बीच ढोल बजने लगा। ढोल बजते हुए हर विभाग में गये, जहां से लोगों को कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा किया गया।
कार्यक्रम को खास बनाने के लिए एस.पी.आर.एल. ने होली खेलने के लिए गुलाल की बजाय फूलों की पत्तियों का इस्तेमाल किया और धूमधाम से उत्सव मनाया। कर्मचारियों ने एक-दूसरे पर फूलों की पत्तियों की बरसात की और खूब आनंद लिया। उत्सव स्थल पर चारों तरफ बड़ी संख्या में विभिन्न रंगों के फूलों की पंखुडिय़ां नजर आ रही थीं और उत्सव खासा रंगीन नजर आ रहा था। रंगों का इस्तेमाल नहीं होने से आयोजन प्राकृतिक छटा लिए हुए था। कर्मचारी और उनके बच्चों सहित वहां मौजूद भीड़ ने पारंपरिक होली गीतों रासलीला का खासा लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में एसपीआरएल के कार्यकारी निदेशक श्री देवेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘‘होली रंगों का त्योहार है और हमने फूलों की पंखुडिय़ों के माध्यम से इसका खास तरीके से आयोजन किया है। यह हमारी स्वच्छ भारत की मुहिम में योगदान का हिस्सा है, क्योंकि इससे हमें अपने परिसर को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।’’
इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठ सलाहकार श्री राजीव सेठी ने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम को इस तरह से तैयार किया गया कि सभी कर्मचारी इस भारतीय पर्व का पूरा लुत्फ उठा सकें। हम कार्यक्रम में आकर इसकी शोभा बढ़ाने के लिए एसडीएम तिजारा श्री यादव के आभारी हैं।’’
इस अवसर पर मनोरंजन कार्यक्रम में भाग लेने वाले कर्मचारियों और बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। दर्शकों ने इन कार्यक्रमों का खासा आनंद लिया। कार्यकारी निदेशक के आभार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लि. का संक्षिप्त परिचय
1972 में स्थापित और लगभग 200 मिलियन अमरीकी डालर के टर्नओवर के साथ, श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड ;ैच्त्स्द्ध पिस्टन, पिन, रिंग और इंजन वाल्व के लिए भारत का सबसे बड़ा निर्माता है। कंपनी का ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर्स के साथ सहयोग-करार है और तीन जापानी एवं एक जर्मन कंपनी के साथ तकनीकी भागीदारी है। कंपनी भारत में अपने सभी ग्राहकों के लिए आधुनिकतम तकनीकी उत्पाद उपलब्ध कराती है जिनमें मारूति सुजुकी, होंडा, फोर्ड, रेनाल्ट, टाटा कमिन्स, टाटा मोटर्स, महिन्द्रा, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज, अशोक लेलैंड और किर्लोस्कर शामिल हैं।
ैच्त्स् भारत से पिस्टन और रिंग का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है और फोर्ड, रेनाल्ट, होंडा एवं वाबको सहित ग्लोबल व्म्डे को एक्सपोर्ट कर रहा है। इसके दो कारखाने हैं जो गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश और पथरेडी (भिवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया), राजस्थान में स्थित हैं और 4000 से अधिक कुशल कामगारों को रोजगार प्रदान करता है।
अपनी सुदृढ़ निर्माण क्षमता के अलावा, कंपनी संसाधनों का संरक्षण करने एवं उन्हें यथेष्ट बनाने, हरित पट्टियों का पौधारोपण करने एवं सक्रिय रूप से उनका समर्थन करने की दिशा में भी कार्यरत है। पर्यावरण के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता के रूप में, कंपनी को इसकी पर्यावरण प्रबंधन प्र्रणाली के लिए क्छटए नेदरलैंड्स से एक प्ैव् 14001रू 1996 प्रमाणन मिला है।
संदीप शर्मा

error: Content is protected !!