अजमेर, 7 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कल 8 मार्च को जिला स्तरीय रैली एवं महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल होंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार रैली सूचना केन्द्र चौराहा, अजमेर से अपरान्ह एक बजे जिला प्रमुख वंदना नोगिया , नगर निगम महापौर श्री कमल बाकोलिया एवं उप महापौर श्री अजित सिंह राठौड़ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की जाएगी।
रैली सूचना केन्द्र से शुरू होकर अग्रसेन सर्किल, स्वामी कॉम्पलेक्स, पण्डित दीनदयाल मार्ग, इण्डिया मोटर्स सर्किल, रविन्द्र टैगोर सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, अजमेर क्लब, रामकृष्ण परमहंस सर्किल, आजाद पाक होते हुए विजय लक्ष्मी पार्क में सम्पन्न होगी।
रैली के पश्चात जिला स्तर पर महिला सम्मेलन का आयोजन विजयलक्ष्मी पार्क में सायं 4 बजे से 6 बजे तक आयेाजित होगा। सम्मेलन की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, अध्यक्ष संभागीय आयुक्त डॉ. धर्मेंद्र भटनागर व विशिष्ट अतिथि मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा एवं जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक होंगी।
महिला सम्मेलन में खेलकूद प्रदर्शनी एवं स्टॉल भी लगायी जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों एवं समाज सेवी एवं जागरूक नागरिकों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में योग्यता रखने वालों का सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में सहयोग लिया गया है।
महिला सम्मेलन में जिला परिषद, अजमेर के समस्त जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति के समस्त प्रधानगण के साथ साथ महिला पंचायत समिति सदस्य, महिला सरपंच, जिले की नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका की महिला सभापति व अध्यक्ष वं महिला वार्ड पार्षद के साथ साथ छावनी बोर्ड की महिला सदस्यगण भाग लेगी।
महिला सम्मेलन में जिले की बाल विकास परियोजनाओं के अधिनस्थ मानदेय सेवा पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहायोगिनी को उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप चयन किये जाने उपरान्त प्रत्येक परियोजना से तीन तीन मानदेय सेवा कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता को 5100 रूपये एवं सहयिका को 2100 रूपये एवं सहयोगिनी को 2100 रूपये देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रकार जिले की 11 बाल विकास परियोजनाओं में प्रत्येक में तीन तीन के अनुसार कुल 33 मानदेय सेवा कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।