
यह जानकारी देते हुए अजमेर पुज्य सिन्धु पंचायत महासमिति के अध्यक्ष हरी चन्दनानी ने बताया कि इस बैठक में समाज के सभी संस्थाओं एवं पंचायतों के प्रतिनिधियों व समाज के प्रबुध व्यक्ति एवं शोभायात्रा में भाग लेने वाली समस्त झांकियों के सेवाधारियों को आमंत्रित किया गया है।
हरी चन्दनानी
अध्यक्ष,
अजमेर पुज्य सिन्धु पंचायत महासमिति
मों. 9649750811