निशुल्क विशाल यूनानी चिकित्सा शिविर कल से

अजमेर, 9   मार्च। श्री गुलाबचन्द रामप्यारी पलोड, राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय गंज में दो दिवसीय निशुल्क विशाल यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन कल 10 मार्च को प्रातः 10 से किया जाएगा।
शिविर प्रभारी डाॅ. नवाजुल हक ने  बताया कि राज्य सरकार के एससीएसपी योजना अन्तर्गत आयोजित दो दिवसीय विशाल यूनानी शिविर का उद्घाटन राजस्व अपील अधिकारी श्रीमती विनीता श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा। शिविर में विभाग के कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा गठिया बाय, जोडों का दर्द, दाग, खाज, खुजली, स्त्राी रोग एवं अन्य सभी प्रकार के रोगों की जांच कर निशुल्क परामर्श व  यूनानी दवाईयां दी जाएगी। निशुल्क चिकित्सा शिविर में जनसाधारण प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
error: Content is protected !!