सफाई कार्य शुरू, कई जगह हटाए कचरे के ढेर

PROAJM (Kekri)अजमेर, 9   मार्च। राज्य सरकार के निर्देश पर विशेष स्वच्छता अभियान सोमवार से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शुरू हो गया। अजमेर, केकड़ी एवं पुष्कर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान के पहले दिन विशेष दल लगाकर कचरे के ढेर हटवाए गए। अजमेर में नगर निगम द्वारा शहर में प्रवेश के सभी प्रमुख मार्गों पर जेसीबी एवं डम्पर लगवाकर कचरे के सालों पुराने ढेर हटाए गए। निगम ने इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है।
राज्य सरकार के निर्देश पर विशेष स्वच्छता अभियान पखवाड़ा सोमवार से अजमेर जिले में शुरू हो गया। नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना ने बताया कि अजमेर शहर में प्रवेश के प्रमुख मार्गों पर सालों से जमा कचरे के ढेर हटाकर अभियान की शुरूआत की गई है। नगर निगम आयुक्त सीमा शर्मा एवं श्री नारायण लाल मीणा को अजमेर दक्षिण व उत्तर विधानसभा क्षेत्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले दिन कई जगह से कचरे के ढेर हटाए गए।  इसी तरह पुष्कर, केकड़ी, ब्यावर, किशनगढ़, बिजयनगर एवं अन्य क्षेत्रों में भी सफाई अभियान शुरू किया गया है।
यह कार्य होंगे अभियान में 
 अभियान के तहत नगर निकाय क्षेत्रों में पड़े हुए पुराने कचरे व मलबे को चिन्हित कर उसको साफ करवाया जाएगा। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट हेतु प्रभावी व्यवस्था एवं प्लास्टिक कैरी बैग्स की रोकथाम व जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। शहर के एंट्री पाॅइन्टस व मुख्य बाजारों में पड़े हुए कचरे-मलबे के ढेरों को हटाया जाएगा। आमजन में स्वच्छता व सफाई के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
स्वच्छता के बारे में समस्त शिक्षण संस्थाओं, राजकीय कार्यालयों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर जनजागरण कार्यक्रम आयोजित कर अधिकाधिक संख्या में आम जन की इस कार्यक्रम में भागीदारी बढ़ाई जाएगी।
  अभियान के क्रियान्वयन के लिए जिले के प्रत्येक नगरीय निकाय की जोनवार/वार्डवार कार्य योजना बनायी जाकर कचरा उठाने हेतु आवश्यकतानुसार किराए पर वाहन यथा-आॅटो ट्रीपर, टेªक्टर-ट्रोली, डम्पर, जेसीबी, साइकिल रिक्शा, हैण्डकार्ट आदि लगाए जाएंगे। अस्थायी तौर पर सफाई कर्मी नियोजित किए जाएंगे। दैनिक सफाई हेतु जिन क्षेत्रों में अब तक सफाई कर्मी नहीं लगाए गए है, वहां सफाई कार्य हेतु सफाईकर्मी लगाए जाएंगे।
व्यस्तम बाजारों व घनी आबादी क्षेत्रों में रात्रि कालीन सफाई एवं कचरा उठाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा तथा प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएगी। आबादी क्षेत्रा में एकत्रित कचरे को दो पारियों में हटाया जाएगा एवं पुनः कचरा आने की स्थिति में मोबाईल टीम गठित कर कचरा हटाया जाएगा।  गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध नोटिस जारी कर शास्ति लगाने की कार्यवाही की जाएगी। शहर में विभिन्न स्थानों पर पड़े मलबे को हटाये जाने हेतु नगर सुधार न्यास, शहरी विकास प्राधिकरण व अन्य विभागों का सहयोग लिया जाएगा।
नगर निकायों में स्थित सार्वजनिक शौचालयों एवं मूत्रालयों की प्रभावी सफाई व मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा। शहर में नये सार्वजनिक शौचालय व मुत्रालय (महिलाओं के लिए अलग) बनाने के लिए स्थान चिन्ह्ति करते हुए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। शहरों में विभिन्न स्थानों पर नवीन सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय निर्माण हेतु कार्ययोजना तैयार की जाएगी। आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य नगर निकायों के स्तर पर अथवा आउटसोर्स करते हुए करवाया जाएगा। यदि आवश्यक हो तो इस कार्य हेतु कार्ययोजना तैयार कर विभाग को प्रेषित करेंगे। शहरी क्षेत्रा में व्यवसाय करने वाले स्ट्रीट वेण्डर्स को व्यवस्थित करने के लिए ‘वेण्डिंग जोन‘ व ‘नो वेण्डिंग जोन‘ घोषित करने हेतु जगह का चिन्ह्किरण किया जाएगा। शहर की सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करने के लिए नगर निकाय मुख्यालय पर हैल्पलाईन, कन्ट्रोल रूम आदि की स्थापना कर पार्षदगण, विकास समितियों से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा।
error: Content is protected !!