अजमेर, 18 मार्च। श्री अजय सिंह जेठू ने आज राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज के प्राचार्य का कार्यभार संभाल लिया । श्री जेठू मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेकनाॅलोजी जयपुर (एम.एन.आई.टी.) के सिविल विभाग एसोसिएट प्रोफेसर थे। श्री जेठू का हाल ही में इस महाविद्यालय के प्राचार्य के लिए चयन हुआ है।