जल एवं स्वच्छता प्रदर्शनी का समापन

राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत 16 से 22 मार्च 2015 तक राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का समापन आज हो गया। इस कड़ी में आज रवीवार को जल दिवस के अवसर पर सुचना केंद्र की प्रदर्शनी दिर्धा में 21 व 22 मार्च को दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता, पेयजल की गुणवता एवं उसका स्वास्थ्य पर प्रभाव सहित स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूकता लाना था। प्रदर्शनी का उदघाटन जन स्वस्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता वीडी थानवी ने फीता काटकर एवं माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर के किया।
प्रदर्शनी समन्वयक रीता चतुर्वेदी ने बताया कि घटते भूजल और बढ़ते जल संकट, पेयजल की आपूर्ती और स्वास्थ्य पर प्रभाव जल जीवन का आधार है जल संग्रहण एवं स्वच्छता के बारे में विभिन प्रकार के चार्ट, पोस्टर आदि के माध्यम से जागरूकता का प्रयास किया गया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से यह सन्देश भी दिया कि यदी हम पैसे को पानी की तरह नहीं बहते तो पानी को पैसे की तरह क्यों नहीं बचाते। इस वर्ष जल दिवस हेतु सन्देश प्रसारत किया गया कि जल सरक्षण में सबकी सहभागिता, प्रदर्शनी को देखने के पश्चात दर्शको ने भी अपनी प्रतिक्रिया व विचार व्यक्त करते हुऐ इस प्रदर्शनी को सराहा इस प्रदर्शनी को जल जागरूकता एवं स्वच्छता जागरूकता हेतु एक बहतर प्रयास बताया गया ।
(विजय कुमार हंसराजानी)

error: Content is protected !!