जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
बिजली, पानी, सड़क, अवैध खनन, पेंशन सहित अन्य कार्यों में जनता को राहत देने के निर्देश

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जिले में पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से हुए खराबे का आकलन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डाॅ. मलिक ने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से जिले के हजारों किसान प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार ने पीडि़त किसानों को तुरन्त राहत देने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर तय किया है। खराबे के आकलन से जुड़े अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें।
जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व ग्रामों में खराबे का आकलन एवं नियमानुसार मुआवजा निर्धारण का कार्य शीघ्र पूरा कर लें ताकि किसानों को जल्द राहत प्रदान की जा सके। केन्द्रीय सहकारी बैंक को निर्देश दिए गए कि जैसे ही जिला प्रशासन द्वारा किसानों को दी जाने वाली राहत राशि बैंक को उपलब्ध हो, उसे तुरन्त किसान के खाते में ट्रांसफर किया जाए।
डाॅ. मलिक ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नसीराबाद के पास बिठुर व पचमाता गांवों को जलापूर्ति के लिए बनवायी गई पानी की टंकी की सफाई एवं ढक्कन लगाने का कार्य शीघ्र करवाएं। जिन पानी की टंकियों में अब तक पाईप लाईन नही डाली गई है उन टंकियों को शीघ्र लाईन से जोड़ा जाए। गांवों में अवैध पानी के कनेक्शन शीघ्र काटे जाएं। जो लोग अवैध कनेक्शन करने से बाज नहीं आ रहे है। उनके खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करवायी जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर गांवों में हैंडपम्पों की मरम्मत शीघ्र करवा ली जाए। गांवों में पानी की टंकियों एवं लाईनों की देखरेख के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों के नाम एवं मोबाईल नम्बर संबंधित ग्राम पंचायत, तहसीलदार एवं उपखण्ड अधिकारी को उपलब्ध करवाए जाएं। लीकेज की समस्या का भी तुरन्त निस्तारण किया जाए। गांवों में विलेज वाटर कमेटी का गठन किया जा रहा है। यह कमेटी गांवों में पेयजल की समस्या पर नजर रखेगी।
डाॅ. मलिक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीसांगन में कम विद्युत आपूर्ति की समस्या का शीघ्र निस्तारण करें। ग्रामीण क्षेत्रों में समयबद्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएं एवं ग्रामीणों की विभाग से संबंधित समस्याओं का तुरन्त त्वरित निस्तारण किया जाए।
जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों को भवन निर्माण के लिए भू-आवंटन की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागों को भू-आंवटन से संबंधित प्रकरणों को तुरन्त निस्तारित किया जाए। पेंशन के प्रकरण भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं जाएं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में अतिक्रमण और अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। गांवों के व्यापक हित में अतिक्रमण और अवैध खनन के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की आवश्यकता है। अधिकारी मासिक प्रगति रिपोर्ट नियमित भेजें। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण एवं सफाई कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने विधायक व सांसद कोष से होने वाले कार्यों को भी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, द्वितीय श्री बी.एल.मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर श्री भगवती प्रसाद कलाल, मसूदा श्रीमती अनुपमा टेलर, सरवाड़ नीतू यादव, अजमेर संजय माथुर, नसीराबाद जयप्रकाश नारायण, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।