अजमेर, 23 मार्च। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर विशाल छठ मेला 25 मार्च को आयोजित किया जाएगा। भैरव धाम मुख्य उपासक श्री चम्पालाल महाराज की अगुवाई में 25 मार्च को प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण तथा 11.30 बजे परिक्रमा व चिमटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।