शहीद भगतसिंह नौजवान सभा द्वारा ‘शहीदों के स्मरण में राष्ट्र का नमन’ श्रद्धांजलि सभा आयोजित
अजमेर, 23 मार्च। शहीद भगतसिंह नौजवान सभा के द्वारा आज शहीद दिवस के मौके पर सुभाष उद्यान में ‘शहीदों के स्मरण में राष्ट्र का नमन’ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर शहीद भगतसिहं, सुखदेव व राजगुरू को श्रद्धांजलि दी गई एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सुभाष उद्यान में सांय 7.35 बजे शहीद भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरू को बडी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि 23 मार्च 1931 को अंगे्रज सरकार ने सांय 7.35 बजे ही शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू को फांसी दी थी, उनकी शहादत को सुभाष उद्यान में मौजूद सभी धर्म, सम्प्रदाय के लोगों ने शत-शत नमन किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों व जनसमुदाय ने भी शहीदांे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया।
कार्यक्रम की शुरूआत में देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए गए। ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी’, ‘हम पहले भारतवासी फिर हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई’ आदि गीतों पर उपस्थित जनसमुदाय ने खूब तालियां बजाई। साथ ही शहीदों को स्मरण करते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान शहीद भगतसिंह की जीवनी पर आधारित डाक्यूमेन्ट्री का प्रदर्शन भी किया गया, जिसे देखकर उपस्थित जनसमुदाय रोमांचित हो गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम श्री सी.आर.मीना, पुलिस उपअधीक्षक श्री वैभव शर्मा व अन्य गणमान्य नागरिकों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं शहीदों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर शहीद भगतसिंह नौजवान सभा के श्री ज्ञान सारस्वत, श्री सुरेश शर्मा, श्री मोहम्मद अजीम, श्री विजय, श्री प्रमोद जैन, श्री हर्ष चैहान, श्री मनोहर सैन, श्री अजयलाल गहलोत, थानाधिकारी दरगाह व गंज समेत कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।