साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘दुलारा’ की शूटिंग पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पूरी हुई .निर्माता -निर्देशक राजकुमार आर.पाण्डेय की इस फिल्म में ”प्रदीप पाण्डेय चिंटू,मोहिनी घोष ,तनुश्री मुख्य भूमिका निभा में नजर आएँगे .एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मे दे चुके राजकुमार आर.पाण्डेय की यह फिल्म भी काफी धमाकेदार फिल्म बनी है जो बहुत जल्द दर्शको के मनोरंजन के लिए प्रदर्शित की जाएगी.
फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय एवं मनोरंजक है जिसमे गीत और संगीत राजकुमार पाण्डेय द्वारा दिया गया है .जीना तेरी गली में ,नगीना जैसी सुपरहिट फिल्मो में सुपरहिट गाना दे चुके राजकुमार पाण्डेय ने इस फिल्म को भी बेहतरीन गाने दिए है
.फिल्म में कलाकारों में प्रदीप पाण्डेय चिंटू,तनुश्री ,मोहिनी घोष, के अलावा अवधेश मिश्रा ,रीतु सिंह,नील सिंह मणि ,मुन्ना सिंह और मनोज टाइगर जैसे कलाकार है .गीतकार राजकुमार आर.पाण्डेय और प्यारेलाल यादव के दिए हुए गानो को कई सुरीली आवाज़ के गायको ने गाया है जिनमे उदित नारायण ,कल्पना ,इंदु सोनाली ,खुसबू जैन,मोहन राठोड और समर सिंह शामिल है.निर्माता और निर्देशक राजकुमार आर.पाण्डेय हमेशा कुछ नया लेकर अपने दर्शको के बीच आते है अब उनकी यह फिल्म दर्शको को कितना भाएगी यह तो फिल्म के प्रदर्शन पर पता चलेगा .
SANJAY BHUSHAN PATIYALA