सातवी के छात्र भिन्न के सवाल मे अटके

शौचालय, कमरो की दुर्दशा पर भडके
IMG_20150325_121340

दस्तावेज का निरीक्षण व छात्रो का स्तर जाचते बीईईओं चौधरी।
दस्तावेज का निरीक्षण व छात्रो का स्तर जाचते बीईईओं चौधरी।

सूरजपुरा / शंकर खारोल / कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे बुधवार को अराई बीईईओ ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया । विद्यालय मे व्याप्त अव्यवस्था पर पर नाराजगी की जताते हुए प्रधानाध्यापक पर दूरभाष पर बात कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर अराई ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनारायण चौधरी ने कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

सातवी के छात्र भिन्न के सवाल नही कर पाये हल
बीईईओ रामनारायण चौधरी ने कक्षा सात के छा़़त्रो के शैक्षणिक स्तर जाचा। कक्षा सात के छात्र छात्रो से भिन्न की जोड के सवाल पूछने पर एक भी छात्र सही जवाब नही दे पाये। गणित के छात्रो के स्तर पर नाराजगी जताई।

कमरो ,शौचालय, कीचन,चारदीवारी की जर्जर हालात
शौचालय की जर्जर हालात मे होने से छात्रो कारे खुले मे शौच करने की जैसी समस्या का समाना करना पड रहा। बीईईओ ने शौचाालय की दुर्दशा,चारदीवारी की जगह जगह की टुटी हुईं मिली। कीचन के टीनशेड नही होना, विद्यालय परिसर मे अस्वच्छता,प्रधानाध्यापक कक्ष मे जाले लगा होना, पोषाहार का नही बनना,जेसी अव्यवस्था पाई गई।

आलपिन की जगह महिला शिक्षक ने दी अपनी आलपिन
विद्यालय मे सामग्री नही मिलने का ऐसा आलम नजर आया कि विद्यालय मे दस्तावेज मे बीईईओ द्वारा आलपिन मागने पर आलपिन के अभाव मे महिला शिक्षक को अपने सिर से पिन निकालकर देना पडा।सील के लिए पेड भी टूटा हुआ मिला।

दस्तावेज के संदर्भ पर शिक्षको को नही जानकारी
बीईईओ द्वारा पोषाहार, केश रजिस्टर मांगा । शिक्षको ने बताया कि रजिस्टर के बारे मे प्रधनाध्यापक को जानकारी है।

इनका कहना है
विद्यालय मे अव्यवस्था का आलम मिला। शौचालय,चारदिवारी,कीचन के हालात जर्जर हो रखे है। प्रध्याानाध्यापक प्रथ्वीराजसिह परीक्षा डयूटी के चलते विद्यालय मे नही थे। विद्यालय की अव्यवस्था पर दूरभाष पर प्रधनाध्यापक से बात कर व्यवस्था सुधारने के निद्रेश दिए।
-रामनारायण चौधरी बीईईओ अराई।

error: Content is protected !!