सातवीं बार फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

ICC-Cricket-World-Cup-2015-ticket-priceसिडनी. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे ही रन आउट हुए वैसे ही करोड़ों भारतीयों के मुंह से एक आह निकली और भारत का वर्ल्ड कप खिताब बचाने का सपना टूट गया। सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियन भारत को गुरुवार को सेमीफाइनल में 95 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब उसका मुकाबला दूसरे मेजबान न्यूजीलैंड ने 29 मार्च को मेलबर्न में होगा। ऑस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ (105) के शानदार शतक और एरॉन फिंच की 81 रन की बेहतरीन पारी से निर्धारित 50 ओवर्स में सात विकेट पर 328 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में गत चैम्पियन भारत 46.5 ओवर में 233 रन ही बना सकी। भारत का वर्ल्ड कप में चला आ रहा विजय रथ आखिरी सेमीफाइनल में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से थम गया। शिखर धवन (45), रोहित शर्मा (34), अजिंक्या रहाणे (44) और कप्तान धोनी (65) भारत को फाइनल की मंजिल तक नहीं ले जा सकें। स्टीवन स्मिथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ सेमीफाइनल में कभी नहीं हारने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कायम रखा है। वह 7वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है।
इससे पहले स्टीवन स्मिथ (105), एरॉन फिंच (81) के बाद स्लॉग ओवर्स में मिचेल जॉनसन (9 बॉल में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन) की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, लेकिन स्मिथ और फिंच ने दूसरे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी कर बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। टीम इंडिया के लिए उमेश यादव ने घातक बॉलिंग करते हुए चार विकेट चटकाए, जबकि मोहित शर्मा ने दो और आर. अश्विन ने एक विकेट अपनी झोली में डाले।
12 रन पर वॉर्नर को उमेश ने किया आउट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 15 रनों के टीम स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। उन्हें 12 रनों के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने विराट कोहली के हाथों लपकवाया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद स्टीवन स्मिथ और एरॉन फिंच ने दूसरे विकेट के लिए 31 ओवर्स में 182 रनों की साझेदारी की। यह जोड़ी तब टूटी जब, स्टीवन स्मिथ को उमेश यादव ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। स्मिथ 93 बॉल में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 105 रन बनाकर आउट हुए।
सेन्चुरी से चूके फिंच, मैक्सवेल 23 रन बनाकर आउट
स्मिथ के आउट होने बाद ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही तूफानी शुरुआत की। वे अपनी पारी को बड़ा स्कोर दे पाते इससे पहले ही अश्विन की एक बलखाती बॉल को उड़ाने के चक्कर में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट हुए। मैक्सवेल 14 बॉल में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। इसके बाद फिंच को उमेश यादव ने धवन के हाथों लपकवाकर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई। फिंच 116 बॉल में 81 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। माइकल क्लार्क 10 रन बनाकर मोहित की बॉल पर रोहित के हाथों लपके गए। जेम्स फल्कनर 21 रन बनाकर उमेश की बॉल पर बोल्ड हुए।
उमेश यादव ने झटके चार विकेट
ऑस्ट्रेलिया को 350 रनों से कम स्कोर पर रोकने का श्रेय उमेश यादव को जाता है। जब जब ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन खुलकर बैटिंग किए, उमेश ने विकेट चटकाया। उन्होंने 9 ओवर्स में 72 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मोहित ने दो और आर. अश्विन ने एक विकेट लिए। मोहम्मद शमी 68 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले सके।

error: Content is protected !!