अजमेर। एमेजिंग अजमेर फोटो प्रदर्षनी का उद्घाटन 30 मार्च सोमवार को सायंकाल 4 बजे प्रो. वासुदेव देवनानी, षिक्षा राज्यमंत्री के करकमलों से किया जाएगा। यह प्रदर्षनी दिनांक 1 अप्रेल 2015 सांय काल तक सूचना केन्द्र की प्रदर्षनीदीर्घा में निरन्तर जारी रहेगी। यह जानकारी देते हुए अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार ने बताया कि प्राधिकरण के द्वारा गत दिनों एमेजिंग अजमेर फोटो कन्टेसट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें अजमेर के ऐतिहासिक, धार्मिक, मेले, उत्सव एवं प्राकृतिक स्थलों के चित्रों की प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी । इन वर्गो में प्राप्त चित्रों को प्रदर्षनी मंे सम्मिलित किया जाएगा ।
एमेजिंग अजमेर के विभिन्न वर्गों में विजेता प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगिता में पुरस्कृत किए जाने वाले फोटो एवं फोटोग्राफर का परिणाम पृथक से घोषित किया जा रहा है । सभी प्रबुद्ध एवं गुणी नागरिक बंधु इसे देखने हेतु सादर आमंत्रित है।
कृष्णावतार त्रिवेदी,
सचिव
