पंचायत बोर्ड मे झंवर ने मारी बाजी, नवाल को 200 मतों से हराया

नव अध्यक्ष झंवर का पदाधिकारियो एवं बंधुओ ने किया स्वागत
06

नवअध्यक्ष का स्वागत करते हुए व खुशाी मनाते हुए। फोटो- सुमन प्रजापति
नवअध्यक्ष का स्वागत करते हुए व खुशाी मनाते हुए। फोटो- सुमन प्रजापति

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए। सत्यनारायण झंवर एवं गिरधारी नवाल के बीच अध्यक्ष पद को लेकर मुकाबला हुआ। रविवार को हुए मतदान मे झंवर को 263 एवं नवाल को मात्र 65 मत ही मिले। मतगणना के अनुसार झंवर ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाते हुए नवाल को 198 मतो से परास्त किया। झंवर के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पुर्व विधायक देवीशंकर भुतडा, उपसभापति सुनील मुंदडा सहित समातज के गणमान्य लोगो व समाज बंधुओ ने माला पहनाकर एवं एक दुसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का ईजहार किया।
संयोजक नवलकिशोर हरकुट ने बताया कि अध्यक्ष के चुनाव के ठीक पहले समाज की साधारण सभा आयोजित की गई। जिसमे प्रस्ताव पारित करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष चैनसुख हेडा, निवर्तमान कोषाध्यक्ष श्यामसुन्दर सोमानी के विरुद्ध निन्दा प्रस्ताव पारित करते हुए उनकें कार्यकाल मे हुए आय- व्यय का हिसाब प्रस्तुत करने हेतु जोर दिया गया।

error: Content is protected !!