![शहर मे माधोपुरिया व गोपालजी मोळले मे सजी गणगौर- ईसर। फोटो- सुमन प्रजापति](http://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/03/10.jpg)
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। श्री गोपालजी मोहल्ला गणगौर समिति द्वारा आयोजित गणगौर मेला पूरे यौवन पर है। समिति सचिव शिवेंद्र जोशी प्रचार मंत्री नरेश शर्मा के मुताबिक मेले में ईसर-गणगौर की मुख्य प्रतिमाओं सहित परियों का जोड़ा, छोटा जोड़ी, हनुमानजी, रामदेवजी, भगवान श्री कृष्ण कामदेव प्रतिमा, मां सरस्वती, मां दुर्गा, शिवजी, छोटा गणेश कार्तिक की प्रतिमा सजाई गई है। रविवार को बोलावणी (मंगल फेरे) की रस्म हुई। सुप्रसिद्ध जिया बैंड द्वारा मधुर धुनों की प्रस्तुति तथा पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के अनेक कार्यक्रम हुऐ। मेले को लेकर गोपालजी मोहल्ला, अजमेरी गेट, महादेवजी छत्री पर विशेष डिजिटल लाइटों से सजावट की गई है।
माधोपुरिया मोहल्ला मे बोलावणी 1 अप्रेल को
माधोपुरिया मोहल्ला मे चल रहे 11 दिवसीय गणगौर मेले के तहत ईसर-गणगौर की मुख्य प्रतिमा सहित परियों का जोड़ा, हनुमानजी, भगवान श्री हरि विष्णु, शेषनाग की प्रतिमा का शृंगार किया गया। शृंगार में प्रेमनारायण गोयल गोविंद अग्रवाल ने सहयोग दिया। कार्यक्रम के तहत 1 अप्रैल को बोलावणी मंगल फेरे महादेवजी की छत्री के पास होंगे। इससे पूर्व रविवार रात भजन संध्या हुई। कार्यक्रम को लेकर ओमप्रकाश लोहिया, किशनगोपाल अरोड़ा, मेला संयोजक जगदीश सोलीवाल, अध्यक्ष ओमप्रकाश सोलीवाल, मंत्री नटवर अरोड़ा आदि जुटे रहे।
मालियान पंचायत बड़ाबास मे आज
सूरजपोल गेट की ओर से गणगौर महोत्सव के तहत आकर्षक झांकियां सजाई जा रही है। पार्षद मोतीसिंह सांखला ने बताया कि मालियान समाज बडाबास द्वारा पिछले 125 वर्षो से गणगौर पुजा एवं मेले का आयोजन किया जा रहा है। गणगौर की बोलावणी सोमवार को होगी।