अम्बेड़कर जयंती एक साथ मनाने का निर्णय,13 को जलायेंगे दीप

ambedkarसीकर. / डॉ.अम्बेड़कर स्टुडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया(डीएएसएफआई) की बैठक आज जिला
कार्यालय पर आयोजित की गई. जिसके मुख्यअतिथी प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम
लोरोली व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र देवठिया ने की.बैठक में भारत
रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम अम्बेड़कर जी की 124वीं जयंती 14अप्रैल को
डॉ.अम्बेड़कर जयंती समारोह समिति के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. तथा
संगठन की और से अम्बेड़कर जयंती की पूर्व सँध्या 13अप्रैल को सायं 7:00
बजे दीपोत्सव का कार्यक्रम अम्बेडकर सर्किल (ग्रीनबैल्ट) पर आयोजित किया
जायेगा। कार्यक्रम की अलग अलग पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी दी गई.इस दोरान
राकेश खारिया,राजेश ढेबानिया,राकेश देवठिया ,अमरचंद इत्यादि मौजूद थे।

error: Content is protected !!