देवनानी ने 1.58 करोड़ के विकास कार्यों का किया शुभारम्भ

कोटड़ा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण
भोंपों का बाड़ा हरिजन बस्ती में सड़क व सीढ़ियों का निर्माण
पलटन बाजार हरिजन बस्ती में सी.सी.सड़क का निर्माण

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में 1.58 करोड़ की राशि से तीन स्थानों पर कराये जाने वाले विकास कार्यो का शुभारम्भ किया। देवनानी ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत 01 करोड़ 50 लाख की लागत से कोटड़ा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वार्ड 51 स्थित भोंपो का बाड़ा हरिजन बस्ती क्षेत्र में सड़क निर्माण हेतु उनके विधायक कोष से 5 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। वार्ड 47 स्थित पलटन बाजार क्षेत्र में भी सी.सी.सड़क निर्माण हेतु उनके विधायक कोष से 3 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है।
विकास कार्यो के शुभारम्भ के अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा देवनानी जी का भव्य अभिनन्दन किया गया। देवनानी ने क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र के विकास हेतु विधायक कोष के अतिरिक्त राज्य सरकार की अन्य योजनाओं से भी अधिकाधिक कार्य स्वीकृत कराये जाऐंगे।
इस अवसर पर पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, महामंत्री रमेश सोनी व जयकिशन पारवानी, राजेन्द्रसिंह राठौड़, पार्षद जे.के.शर्मा व संतोष मेघवंशी, जितेन्द्र चौहान, महेश शर्मा, विक्रम सिंह, अमित अहीर, विजयलक्ष्मी, धनराज चितारा, ताराचंद बंजारा, लक्ष्मी यादव, सुनील सिंह राजावत नरेन्द्रसिंह, लोकेश जैन, गुलाब गुर्जर, ज्योति बाघेला, कर्मचंद तम्बोली, जितेन्द्र सिंह, एड. भवानी सिंह, कमला यादव, मोहन विजय, प्रकाश विजय आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!