किसानों ने विधायक को कराया अवगत
अरांई। गर्मी के मौसम की शुरूआत होते ही किसानों को आग से होने वाले नुकसान की चिंता सताने लग गई है। अरांई क्षेत्र क ी २१ ग्राम पंचायतों में आग नियंत्रण के पुख्ता इंतजामात नहीं होना प्रशासनिक अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की पोल खोल रहे है। हर वर्ष की मांग के बावजूद कोई क ारवाई न होना प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली की रूपरेखा बया कर रहा है। मामले को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने क्षेत्रीय विधायक भागीरथ चौधरी व अरांई प्रधान रामलाल गेजण को ज्ञापन भेजा है।ज्ञापन में किसानों ने मुख्यालय पर एक अग्रिशमन वाहन की गर्मी के मौसम मेे तीन माह तक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। तहसील अध्यक्ष उमराव गौरेली ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय से ३० किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने के कारण अग्रिशमन वाहन को आने में समय लगता है। ऐवज में किसानों को कर्ज की मार सहन करनी पडती है। किसानों की स्वंय की आग पर नियंत्रण पाने की कौशिशाों के बाबवजूद हर वर्ष आग लगने के कारण किसानों का लाखों रूपये का चारा जलकर राख हो जाता है। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपीलाल मेवाडा ने बताया कि आग से हुये नुकसान का मुआवजा लेने के लिए भी किसानों को सरकारी कार्यालयों में भटकना पडता है। ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा तीन माह के लिए मुख्यालय पर दमकल की वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है तो आग लगने की स्थिति पर जल्द काबू पाया जा सकता है। छगनलाल गीर, कटसूरा निवासी ओमप्रकाश कचौलिया, रामकरण प्रजापत, गोपाल गुर्जर, रंगलाल जाट, चेतन कुडी सील, पूर्व सरपंच गजमल चौयल आदि ने क्षैत्रीय विधायक भागीरथ चौधरी से मुख्यालय पर दमकल लगवाने की पुरूजोर मांग की ।
मनोज सारस्वत