
10 अप्रैल को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक चयनित व्यक्तियों का निःशुल्क हस्तरेखा परीक्षण किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए महासमिति के महासचिव हरी चंदनानी ने बताया कि दादा अशोक भाटिया मूलतः गांधीधाम से हैं और पिछले 48 वर्ष से दुबई में रह रहे हैं। उनका जन्म 4 जनवरी 1946 को हैदराबाद, सिन्ध में हुआ और पिछले 33 वर्षो से ज्योतिष से जुड़े हुए है। भारत में करीब-करीब हर बड़े शहर में सेमिनार कर चुके है। उन्होंने लंदन, यूएसए, जकार्ता सहित विदेश में कई बड़े शहरों में भी सेमीनार की है।
हरी चन्दनानी
महासचिव
मो. 9649750811