
प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता में 48 फोटोग्राफर्स से 433 चित्रा प्राप्त हुए। नियमों के अनुसार 301 फोटो प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गए। हैरिटेज मान्यूमेन्ट, नेचुरल ब्यूटी आॅफ अजमेर, फेयर एण्ड फेस्टिवल आॅफ अजमेर व फ्लोरा एण्ड फोना आॅफ अजमेर इन चार श्रेणियों में फोटोज् की प्रदर्शनी सूचना केन्द्र में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का निर्णय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार राम जैसवाल, सीनियर फोटोग्राफर यश मेहता व जयपुर से आये उमेश गोगना ने अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त स्नेहलता पंवार, उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग प्यारे मोहन त्रिपाठी की उपस्थिति में किया गया। बुधवार को सम्भागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में सम्भागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर ने समस्त विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया।
ये रहे विजेता:
हैरिटेज मान्यूमेन्ट आॅफ अजमेर: प्रथम – ऋषिराज सिंह, द्वितीय – मोहन कुमावत, तृतीय: सुरेन्द्र बागड़ी सान्तवना 1 – रणवीर सिंह, सान्तवना 2 – संजय कुमार सेठी
नेचुरल ब्यूटी आॅफ अजमेर: प्रथम – कुलदीप सोनी द्वितीय – अमित सारस्वत तृतीय – सत्यजीत सिंह राठौड़, सान्तवना 1 – अमित परिहार, सान्तवना 2 – गौरव शर्मा
फेयर, फेस्टिवल एण्ड कल्चर आॅफ अजमेर: प्रथम – शुभम बंसल, द्वितीय – सूर्याशं शर्मा, तृतीय – मुकेश परिहार, सान्तवना 1 – चिनाॅय मैथ्यूज, सान्तवना 2 – सत्यजीत सिंह राठौड़
फ्लोरा एण्ड फोना आॅफ अजमेर: प्रथम – राजेश कश्यप, द्वितीय – शुभम लड्ठा, तृतीय – रवि लड्ठा, सान्तवना 1 – संजीव कुमार गुप्ता, सान्तवना 2 – अर्चना बंसल