अजमेर, 10 अप्रेल। भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के प्रमाणीकरण एवं शुद्धिकरण हेतु राष्ट्रीय अभियान (छम्त्च्।च्) के तहत सभी मतदाताओं के आधार कार्ड का लिंक/ अंकन मतदाता सूचियों में करने की कार्यवाही की जा रही है। ताकि मतदाता सूचियों में प्रविष्टयां हमेशा शुद्ध अंकित रह सके एवं मतदाता सूची से बार-बार नाम हटने एवं फोटो गलत जैसी त्राुटियां नही हो सके।
इस क्रम में अजमेर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा अजमेर दक्षिण की 12 अप्रेल को प्रातः नौ से सांय पांच बजे तक समस्त मतदान केन्द्रों पर एक विशेष श्वििर आयोजित किया जाएगा, जिसमें मतदाता अपने मतदाता फोटो पहचान-पत्रा (म्च्प्ब्) क्रमांक सहित उपस्थित होकर अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. (यदि कोई हो) का मतदाता सूचियों में पंजीयन करा सकते है। अतः सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि अपने मतदाता कार्ड को आधार नम्बर से जुड़वाने एवं उक्तानुसार कार्य करवाये जाने हेतु शिविर में उपस्थित होवे।
मतदाता अपने आधार नम्बर को मोबाईल के जरिये एस.एम.एस. के माध्यम से घर बैठे ही भी लिंक कर सकते है इस हेतु एस.एम.एस. फाॅरमेट निम्न प्रकार हैः-
म्ब्प् स्प्छज्ञ ैच्।ब्म् ढम्च्प्ब् छन्डठम्त्झैच्।ब्म्ढ।।क्भ्।त् छन्डठम्त्झ टाईप करके 51569 या 166 या 199 पर भेज कर लिंक कर सकते है। अथवा आनलाईन के माध्यम से भी राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ूूूण्मबपण्दपबण्पदए ूूूण्दअेचण्पद पर लिंक कर सकते है।
सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि यह कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शीघ्रता शीघ्र सम्पन्न किया जाना है अतः थोडा सा समय निकाल कर मतदाता सूची से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण हेतु अपने आधार नम्बर का लिंक मतदाता सूची से करने हेतु कार्यवाही करावें।