मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर, 10 अप्रेल। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने आगामी 15 अप्रेल को सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स का झण्डा चढ़ाने के दौरान दरगाह एवं आसपास कानून व शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। उन्होंने बताया कि 15 अप्रेल को दरगाह गेस्ट हाउस, लंगरखाना गली एवं दरगाह के आसपास क्षेत्रों में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार माथुर एवं तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!