संस्कार भारती करेगी कला आयोजन

SB man yogendraji ke saath 09-04-2015 ajmer 1अजमेर / रंगमंच एवं ललितकलाओं के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था ‘संस्कार भारती‘ शीघ्र ही अजमेर में विविध कला आयोजन करेगी। आगरा से आये संस्कार भारती के राष्ट्रीय संरक्षक एवं मार्गदर्शक माननीय योगेन्द्र जी की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण आयोजना बैठक में यह तय किया गया है कि अजमेर के साहित्यकारों की प्रकाशित पुस्तकों की एक संयुक्त पुस्तक प्रदर्शनी के साथ-साथ ‘सेवा व त्याग‘ के भाव पर आधारित चित्रकला कार्यशाला एवं बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए संस्था के अजमेर महानगर महामंत्री महेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि अन्य स्थानों से पारंपरिक भजन मंडलियों को बुलाकर पुष्कर रंगजी के मंदिर में श्रावण मास में एक भजनामृत सप्ताह का वृहत् आयोजन भी किये जाने की योजना बनी है। संस्था नगर के विशिष्ट प्रतिभावान कलासाधकों का अभिनन्दन भी करेगी। बैठक में संस्था के राष्ट्रीय सहमहामंत्री डॉ रवीन्द्र भारती, अटलबिहारी हिन्दी विश्वविद्यालय के भारतविद्या अध्ययन केन्द्र के प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र भटनागर, प्रदेश महामंत्री सुरेश बबलानी, चित्तौड़प्रान्त नाट्य संयोजक उमेश कुमार चौरसिया सहित अजमेर अध्यक्ष अरूण सक्सेना, चित्रकार डॉ.तिलकराज, डॉ हरीश गोयल, नन्दलाल शर्मा, विमल राजोरिया इत्यादि अनेक कलाकार, साहित्यकार उपस्थित थे।
महेन्द्रसिंह चौहान
महामंत्री
संस्कार भारती, अजयमेरू
8560817055

error: Content is protected !!