रामस्नेही युवा संत भजनाराम का 18वां निर्वाण दिवस मनाया

badmer newsबाडमेर। स्थानीय रामस्नेही रामद्वारा के प्रांगण में रविवार को ब्यावर के ब्रह्मलीन युवा रामस्नेही संत भजनाराम का 18वां निर्वाण दिवस संत डॉ. रामस्वरूप शास्त्री के सान्निध्य में दोपहर को मनाया गया।
रामस्नेही भक्त राजाराम सर्राफ ने बताया कि रामचौक स्थित रामद्वारा में रविवार को युवा संत भजनाराम की 18 वीं बरसी का कार्यक्रम के उपलक्ष्य में दोपहर को सुंदरकाण्ड पाठ किया गया। संत सुखराम महाराज द्वारा ब्रह्मलीन संत भजनाराम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कई महापुरुष अपने जीवनकाल के कम समय में ही अपने कर्म की अमिट छाप छोड़ जाते है, जगत में ऐसे में ही एक थे हमारे युवा संत भजनाराम महाराज। आज उनके निर्वाण दिवस पर हम सभी पुष्पाजंलि अर्पित करते है। तत्पश्चात स्वामी रामचरण महाप्रभु की तस्वीर की आरती उतारी गई और प्रसाद वितरित किया गया।

error: Content is protected !!