39 वीं आर.ए.सी रैंज खेलकूद प्रतियोगिता कल से

अजमेर, 14 अप्रेल। 39वीं आर.ए.सी रैंज आम्र्ड बटालियन तीन दिवसीय स्पोर्टस मीट कल 15 अप्रेल से पटेल मैदान पर शुरू होगी।
हाडीरानी महिला बटालियन की कमांडेड लवली कटियार के अनुसार स्पोटर्स मीट का उद्घाटन अजमेर के पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चैधरी 15 अप्रेल को प्रातः 9 बजे करेंगे। प्रतियोगिता में कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर,अजमेर सहित सात टीमे भाग लेंगी। प्रतियोगिता का समापन 17 अप्रेल को होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर होंगे।
error: Content is protected !!