अजमेर। पशुपालन विभाग के निदेशक, डॉ. राजेश मान ने अजमेर जिले के संस्था प्रभारियों को गत वर्ष के कार्यो की समीक्षात्मक बैठक में निर्देश दिए कि वे विभागीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पशुपालक तक पहुँचाये। पशु संवर्धन कार्य पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए। डॉ. मान ने बताया की पशुपालन का राज्य की सकल आय में 11 प्रतिशत से अधिक योगदान है। पशु चिकित्सकांे को दूरदराज के क्षेत्रों में भी पशु चिकित्सा सेवा करने का निर्देश दिये। डॉ. मान ने आज जिले की समीक्षात्मक बैठक में वार्षिक प्रगति पर संतोष जताते हुए यह अपेक्षा जताई कि उपलब्ध संसाधनों का पशुपालकों के हितार्थ समुचित दोहन हो। बैठक में निदेशालय, पशुपालन विभाग, जयपुर से आये डॉ. भवानी सिंह राठौड़, अतिरिक्त निदेशक, डॉ. प्रदीप सारस्वत, संयुक्त निदेशक तथा डॉ. प्रभुदयाल, अतिरिक्त निदेशक, अजमेर संभाग सहित अजमेर जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में डॉ. गुलाब चन्द जिन्दल, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, अजमेर ने अजमेर जिले की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर प्रकाश डाला। डॉ. मान ने बैठक में समस्त उपस्थित को निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई।
(डॉ. गुलाब चन्द जिन्दल)
संयुक्त निदेशक
पशु पालन विभाग, अजमेर