पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक आयोजित

डाॅ. मलिक आज जिला कलेक्टेªट सभागार में पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी सजग होकर पानी के अवैध कनेक्शन पर नियमानुसार कार्यवाही करे, जिससे आमजन को असुविधा ना हो। अवैध कनेक्शन के कारण जलदाय विभाग की टंकियांे में पानी नही पहुंचता है, जिससे पेयजन की आपूर्ति भी बाधित होती है।
उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग ऐसी टंकियों को चिन्ह्ति करें जो बीसलपुर लाईन से नही जुडी है, साथ ही ऐसी टंकियां जिनमें अवैध कनेक्शन के कारण पानी नही पहुंचता है। इस अवसर पर उन्होंने अंराई की खरडा की ढाणी, केकडी के लसाडिया, रूपनगढ के बांसडा में अवैध कनेक्शन की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाी हेतु निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गर्मी के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में हेडपम्प मरम्मत व पेयजल परिवहर के संबंध विभागीय कार्ययोजना की भी जानकारी ली। जिस पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने अवेध कनेक्शन पर तत्काल कार्यवाही की बात कही। अधिकारियों ने बताया कि जिले में बीते सप्ताह 114 हेडपम्प की मरम्मत की गई, 59 लीकेज दुरूस्त किए एवं 76 अवैध कनेक्शन काटे गए है। गर्मी की दस्तक के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में टेंकर के माध्यम से पेयजल परिवहन हेतु निविदाएं आमंत्रित कर ली गई है, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में हेडपम्प मरम्मत के कार्य भी जारी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश खत्राी ने बताया कि स्वाइन फ्लू से संबंधित मामलों में काफी कमी आई है, लेकिन एहतियात के तौर विशेष माॅनिटरिंग की जा रही है। उर्स के दौरान भी आमजन को प्रचार सामग्री के माध्यम से स्वाइन फ्लू व मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में जागरूक किया जाएगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. गुलाब जिन्दल ने बताया कि फुट एंड माउथ रोग संबंधी प्रोजेक्ट के तहत पशुओं को वैक्सीन लगाई गई है, दूसरा चरण शीघ्र ही प्रारम्भ होगा।
कलक्टर डाॅ. मलिक ने उर्स के दौरान विभिन्न विभागों को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज विभिन्न जनसमस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग के 121, नगर निगम के 155, अजमेर विकास प्राधिकरण के 18 एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के 59 प्रकरण लंबित है, जिनका शीघ्र निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जानी चाहिए।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री हरफूल सिंह यादव, श्री बंशीलाल मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।