समन्वयक अधिकारी नियुक्त

अजमेर, 20 अप्रेल। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 803 वें सालाना उर्स में व्यवस्थाओं के लिए समन्वयक अधिकारी नियुक्त किए है। उन्होंने बताया कि कायड़ विश्राम स्थली पर विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की देखरेख तथा उनके संचालन के लिए  आर.पी.एस.सी. के उपसचिव श्री भगवतसिंह राठौड़ को समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह दरगाह तारागढ़ के लिए एस.सी.डी.सी. के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अंजुम ताहिर समा एवं ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली के लिए आयुर्वेद निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक श्री मोहम्मद यासीन पठान को समन्वयक अधिकारी लगाया गया है। उनके साथ विभिन्न कार्यों को अंजाम देने के लिए तीन पारियों में पटवारी भी तैनात रहेंगे।

error: Content is protected !!