सैना भर्ती भोपाल में आगामी 5 से 31 मई 2015 तक

अजमेर, 21 अप्रेल। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार यूनिट हैडक्वाटर कोटा के तहत सैना भर्ती भोपाल में आगामी 5 से 31 मई 2015 तक की जाएगी। जिसके तहत सैनिक तकनीकी, सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक ट्रेडस्मेन्स के पदो के लिए भर्ती की जाएगी। उक्त भर्ती युद्ध में शहीद सैनिकों, विधवाओं, भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों के पुत्रा व भाई के लिए है। भर्ती हेतु उपयुक्त उम्मीदवार 5 मई 2015 को ‘टी- जंक्शन, 3 ई.एम.ई. केन्द्र, भेपाल में उपस्थित हो सकेंगे।

error: Content is protected !!