बेरोजगार कला शिक्षकों की पीड़ा पर राष्ट्रपति कार्यालय ने दिखाई गम्भीरता
प्रधानमंत्री कार्यालय, मानव संसाधन विकास विभाग
… और एनसीआरटी में पहुंची कला शिक्षा मामले की फाइल
राजस्थान में कला शिक्षकों की भर्ती की जगी उम्मीद
एनसीआरटी ने की राज. सरकार को सिफारिश
उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित करने की सिफारिश
8 बिंदुओं पर की जांच करने के दिये निर्देश
अगले शिक्षा सत्र से पहले कला शिक्षकों की भर्ती की जताई

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दो दशक से भी ज्यादा समय से कला शिक्षा का फर्जीवाड़ा चल रहा है, खास बात ये है कि ये फर्जीवाड़ा कोई और नहीं बल्कि खुद राजस्थान सरकार कर रही है़…..इस बारे में किये गए खुलासे की गूंज राष्ट्रपति भवन से लेकर, प्रधानमंत्री कार्यालय, मानव संसाधन विकास मत्रालय और एनसीआरटी कार्यालय तक सुनाई दी है….पेश है टोंक से पुरुषोत्तम जोशी की स्पेशल रिपोर्ट ।
राजस्थान सरकार दो दशक से भी ज्यादा समय से कला शिक्षा के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रही है…..प्रदेश में कक्षा 1 से कक्षा 10 तक अनिवार्य कला शिक्षा की हकीकत ये है कि राजस्थान में एक भी कला शिक्षक नहीं है…..खुलेआम फर्जीवाड़ा ये है कि कला शिक्षा का पाठ्यक्रम भी तय नहीं है, इसके बावजूद हर साल कला शिक्षा में लाखों विद्यार्थी पास होते हैं। इस बारे खुलासा करने के बाद शिक्षा महकमें में हड़कंप मच गया। स बारे में प्रमुखता से खबर प्रसारित किए जाने के बाद मामला राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और एनसीआरटी तक पहुंच गया और प्रसारित खबर की चर्चा हुई….ये भी चर्चा है कि राष्ट्रपति भवन में इस बारे में जी मीडिया पर प्रसारित खबर की सीडी पूरी तफ्सील से देखी गई । केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार की इस भारी अनियमितता पर कार्रवाई शुरू कर दी है। एनसीआरटी ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाने की सिफारिश की हैं । एनसीआरटी ने आठ बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिये है….ताकि आगामी सत्र से पहले कला शिक्षा का पाठ्यक्रम तय कर योग्य शिक्षकों की भर्ती कर कला शिक्षा की व्यवस्था की जा सकें। इसके साथ ही एनसीआरटी ने अगले शिक्षा सत्र से पहले ही कला शिक्षकों की भर्ती करने की सिफारिश की है ।
एनसीआरटी ने राज्य सरकार को उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर नीतिगत समाधान की सिफारिश की है…निम्न बिंदुओं की तहकीकात करने की राज्य सरकार से अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करने की मांग की है….
वहीं प्रदेश के बेरोजगार कला शिक्षकों में छाई मायूसी में अब थोड़ी खुशी की लहर है….और राज्य सरकार से जल्द कला शिक्षकों की भर्ती की मांग कर रहे है साथ ही केंद्र सरकार और राष्ट्रपति का धन्यवाद भी कर रहे है बेरोजगार कला शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव महेश गुर्जर और जिलाध्यक्ष नरेंद्र साहू ने कहा कि महामहिम ने तो हमारी सुध ले अपनी मंशा जाहिर कर दी लेकिन प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जल्द कला शिक्षकों की भर्ती की घोषणा करे तो प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगार कला शिक्षकों को रोजगार मिले उधर, मानव संसाधन विकास विभाग ने राज. प्राथमिक शिक्षा परिषद् के प्रिसींपल सेक्रेटरी को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट तलब करने और इस मामले का परीक्षण कराने के निर्देश दिये है ।एक तरफ नियमों का उल्लघंन कर कला शिक्षा बंटाधार किया जा रहा है, वहीं प्रदेशभर में बेरोजगार कला शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं । पिछले साल 26 दिसम्बर को प्रदेशभर में बेरोजगार कला शिक्षकों मे जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपे थे…..इस बारे में भी जी मीडिया पर प्रमुखता से खबर प्रसारित की गई थी….जिस पर राष्ट्रपति कार्यालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को कला शिक्षा को लेकर चल रहे गड़बड़झाले पर ठोस कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुरूषोत्तम जोशी C/O ओमप्रकाश गुप्ता
बड़ वाली हवेली,सुभाष बाजार,टोंक
304001