विश्व पुस्तक दिवस 23 अप्रेल के अवसर पर पुस्तक-प्रदर्शनी

विश्व पुस्तक दिवस 23 अप्रेल के अवसर पर पुस्तक-प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी अभिनव प्रकाशन की ओर से द टर्निंग पॉइंट स्कूल, वैशाली नगर में 23 अप्रेल को विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। पुस्तक-प्रदर्शनी में हिन्दी एवं अंग्रेजी में कथा साहित्य, साइंस प्रोजेक्ट, ड्राईंग एवं पेटिंग, योगा, सूफी संत, अजमेर इतिहास, व्यक्तित्व विकास, प्रसिद्ध लेखकों की कम मूल्यों वाली पेपर बैक पुस्तके प्रदर्शित की जायेगी। नेशनल बुक ट्रस्ट, सस्ता साहित्य मण्डल, चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट की पुस्तके भी प्रदर्शित की जायेगी।
अनिल गोयल
मो. – 9460900527

error: Content is protected !!