
अजमेर 27 अप्रेल। राष्ट्र की एकता और अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 849वीं जयंति के अवसर पर रेडक्रास सभागार अजमेर में कक्षा 6 से 8 व कक्षा 9 से 12 दो वर्गो में आयोजित हुई पृथ्वीराज चौहान चित्र रंगभरो प्रतियोगिता में विभिन्न 25 स्कूलों के 300 छात्र छात्राओं ने उमंग व उत्साह से भाग लेकर अपने अजमेर व दिल्ली के हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। ऐसे ही विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के लिये 15 मई 2015 को भी तारागढ़ पर स्थित पृथ्वीराज स्मारक पर सांय 5 बजे पृथ्वीराज वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
समारोह के संयोजक वेदप्रकाश जोशी ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले सभी विजेताओं को पृथ्वीराज स्मारक पर सांय 6 बजे सम्पन्न होने वाले भव्य देशभक्तिपूर्ण समारोह में पुरस्कृत किया जावेगा।
वेद प्रकाश जोशी
संयोजक
मो. नं. 9413949345