जिला प्रशासन ने पेश की शुकराने की चादर

PROAJM Photo (1) Dt. 29 April 2015

अजमेर 29 अपे्रल। प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 803 वां सालाना उर्स आज बड़े कुल की रस्म के साथ ही सम्पन्न हो गया। प्रशासन ने गरीब नवाज की मजार पर शुकराने की चादर पेश कर उनके प्रति शानदार व्यवस्थाओं के लिए शुक्रिया अदा किया।
दरगाह परिसर में चादर पेश करने के पश्चात जिला व पुलिस प्रशासन के साथ-साथ दोनों अंजुमन कमेटी व दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने गले लग कर शानदार उर्स के लिए एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी।
संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर , जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चैधरी के नेतृत्व में सभी अधिकारी चादर लेकर दरगाह के मुख्य निजाम दरवाजे से आस्ताना शरीफ पहंुचे और गरीब नवाज की पवित्रा मजार पर चादर पेश की। उर्स मेला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण जैन के साथ सहायक मेला मजिस्ट्रेट श्री कानाराम, ए.डी.ए. आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार, उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने भी गरीब नवाज की मजार पर फूलों की चादर पेश की।
विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी गरीब नवाज की चैखट पर हाजरी देकर उनके प्रति शुक्रिया अदा किया। खादिम श्री मुकद्दस मोईनी ने जियारत कराकर सभी की दस्तारबंदी की और जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक को चुनरी औढायी। अंजुमन के सचिव श्री वाहिद हुसैन अंगारा ने भी सभी अधिकारियों की दस्तारबंदी की। अंजुमन यादगार की ओर से भी सचिव श्री आरिफ चिश्ती ने दस्तारबंदी कर तबर्रूक भंेट किया। दरगाह कमेटी के नाजिम श्री अशफाक हुसैन भी मौजूद थे। गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी की ओर से श्री जुल्फीकार चिश्ती ने सभी अधिकारियों को हार पहनाकर इस्तकबाल किया।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक व पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चैधरी ने मीडिया को बताया की गरीब  नवाज की कृपा से ही 803 वां उर्स शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ।
error: Content is protected !!