गौरव सैनानियों की रैली नसीराबाद में 3 मई को

अजमेर, 29 अप्रेल।  जिला सैनिक कलयाण अधिकारी कमांडर बनवारी लाल के अनुसार जिले के गौरव सैनानियों (पूर्व सैनिकों) एवं वीरांगनाओं के कल्याण हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय तथा मुख्यालय 475 इन्जिनियर ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में 3 मई को प्रातः 11 बजे केन्द्रीय विद्यालय नसीराबाद में गौरव सैनानियों की रैली आयोजित की जाएगी।
कमांडर श्री बनवारी लाल के अनुसार पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं के कल्याणार्थ आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक करेंगी। मुख्य अतिथि निदेशक सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान ब्रिगेडियर एस.के. शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि स्टेशन कमांडर नसीराबाद ब्रिगेडियर अनिमेश गांगुली होंगे।
error: Content is protected !!