अजमेर, 30 अप्रैल। सिन्धीयोग डॉट कॉम द्वारा द्वितीय निःशुल्क सिन्धी वैवाहिक परिचय सम्मेलन रविवार, दिनांक 5 जुलाई 2015 को सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक सेठ मंगलदास टाऊन हॉल, एलिस ब्रिज, अहमदाबाद में आयोजित किया जा रहा है। इसके रजिस्टेªशन हेतु sindhiyog.com पर इच्छुक युवक-युवतियों को अपना विवरण व फोटो अपलोड़ करना अनिवार्य है, जो कि निःशुल्क है।
यह दूसरा परिचय सम्मेलन है, जिसमें सिन्धीयोग डॉट कॉम पर पहले परिचय सम्मेलन के बाद रजिस्टर्ड सभी युवक-युवतियों का विवरण मय फोटो व मोबाईल नम्बर के रंगीन विवरणिका में प्रकाशित किया जायेगा, जो कि पूर्णतया निःशुल्क है। सिन्धी समाज में इसके लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिन युवक/युवतियों का रिश्ता सिन्धीयोग डॉट कॉम माध्यम से बना है उन्हें कहीं पर भी किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है, अपितु सिन्धीयोग द्वारा उन सबको उपहार के तौर पर रू.1500 का केश कार्ड दिया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के संयोजक नरेन्द्र शौकवानी ने बताया कि इस तरह का यह अहमदाबाद में पहला आयोजन है, काफी उत्साह के साथ प्रतिदिन बेवसाईट पर प्रोफाईल्स बढ़ रही है। अब तक सिन्धीयोग डॉट कॉम पर 20 राज्यों 6 विदेशी देशों से 2300 से भी ज्यादा युवक/युवतियां रजिस्टेªशन कर चुके है।
मनीष प्रकाश किशनानी