संस्कृति द् स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने किया सांई मंदिर का भ्रमण

DSC09730अजमेर। शैक्षिक भ्रमण के साथ-साथ धार्मिक भावना जाग्रत करने के उद्देष्य से संस्कृति द् स्कूल के कक्षा-नर्सरी व कक्षा-2 (जूनियर) के नन्हें-मुन्ने बच्चों को सांई मंदिर दर्षन करवाया गया । प्रत्येक धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत कि लिए परमपिता परमात्मा को याद किया जाता है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए इस नवीन सत्र आरम्भ में सभी विद्यार्थियों ने अपनी अध्यापिकाओं व श्रीमती नमिता पाण्डे (जूनियर कॉर्डिनेटर) के साथ सांई मंदिर में भगवान सांई नाथ की प्रार्थना की व वहाँ की अलौकिक आरती में भाग लिया व प्रसाद ग्रहण किया ।

लेफ्टिनेट कर्नल ए के त्यागी
प्रिंसीपल

error: Content is protected !!