एमपीएस प्रबंधन का झगड़ा पुलिस तक पहुंचा

mds thumbअजमेर की प्रमुख शिक्षण संस्थान एमपीएस के प्रबंधन में चल रहा झगड़ा अब पुलिस तक पहुंच गया है। एमपीएस प्रबंधन से जुड़े लोगों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। ताजा विवाद प्रबंधन के सदस्य अतुल माहेश्वरी के बेटे के प्रवेश को लेकर हुआ है। माहेश्वरी पूर्व में प्रबंधन कार्यकारिणी के संयुक्त सचिव रह चुके हैं, तब माहेश्वरी की सिफारिश से अनेक बच्चों के प्रवेश हुए, लेकिन स्कूल प्रबंधन कमेटी पर गोपाल राठी और अशोक लखोटिाया गुट का कब्जा हो जाने से अतुल माहेश्वरी को अपने पुत्र के प्रवेश के भी लाले पड़ गए है। गत 8 मई को जब माहेश्वरी ने अपने पुत्र के प्रवेश नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की, तो अध्यक्ष राठी और सचिव लखोटिया ने स्कूल के प्राचार्य श्रीवास्तव पर दबाव डालकर माहेश्वरी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। कहा जा रहा है कि प्राचार्य श्रीवास्तव पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के पक्ष में नहीं थे, क्योंकि अतुल माहेश्वरी ने सारी नाराजगी प्रबंधन के पदाधिकारियों के प्रति जताई थी। माहेश्वरी का यहां तक कहना था कि राठी और लखोटिया ही उनके बेटे का प्रवेश नहीं होने दे रहे हैं, जबकि इस शिक्षण संस्थान के विकास के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी, जिस एमपीएस की करोड़ों रुपए की जायदाद को लेकर वर्तमान पदाधिकारी इतरा रहे हैं, उस जायदाद को एकत्रित करने में माहेश्वरी समाज के कई लोगों की मेहनत रही है। अतुल माहेश्वरी का आरोप है कि कुछ लोगों ने अपने स्वार्थों के खातिर एमपीएस पर कब्जा कर लिया है। ऐसे लोग अपनी मर्जीदानों को ही नौकरी देते हैं तथा प्रवेश भी अपने नजरिए से ही करते हैं। प्रवेश को लेकर माहेश्वरी समाज में अनेक चर्चाएं व्याप्त हैं। माहेश्वरी का कहना है कि शीघ्र ही समाज की साधारण सभा बुलाई जाएगी और एमपीएस का कच्चा चि_ा खोला जाएगा।

(एस.पी. मित्तल) (spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!