सभी के सहयोग से उर्स का शानदार इंतजाम हुआ – महेन्द्र सिंह

dargaahअजमेर, 11 मई। अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की ओर से आज सम्मान समारोह आयोजित कर ख्वाजा साहब के 803वें उर्स में की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों और मीडियाकर्मियों का सम्मान किया गया और गरीब नवाज से यही दुआ की गई कि सभी में आपसी सांमजस्य इसी प्रकार बना रहे जिससे उर्स में आने वाले सभी जायरीन को बहतर सुविधाएं मिलती रहे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चैधरी ने कहा कि सभी के सहयोग से गरीब नवाज के 803वें उर्स में अच्छे इंतजाम किए जा सके जिससे देश ही नहीं विदेश से भी आने वाले जायरीन को पूरी सहुलियतंे मिली उर्स में उन्होंने सकून से अपनी हाजरी दी।
उन्होंने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सभी विभागों के अधिकारी, दरगाह की दोनों अंजुमन कमेटी, दरगाह कमेटी सहित सभी नागरिकों के सहयोग से उर्स की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में सभी के सहयोग से इसी प्रकार उर्स के इंतजाम होंगे।
समारोह के विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने कहा कि गरीब नवाज के उर्स में शरीक होने के लिए देश के कोने-कोने से अकीदतमंद अजमेर आते हैं और यहां के नागरिक भी उनका तहेदिल से इस्तकबाल करते हैं। उर्स का झण्डा चढ़ाने से लेकर बड़े कुल तक लाखों की तादाद में जायरीन आकर अपनी अकीदत के फूल गरीब नवाज की मजार पर पेश करते हैं। उर्स के दौरान अजमेर जन्नत से कम नहीं दिखाई देता जहां हर आने वाले मेहमान की खातिरदारी की जाती है। राज्य सरकार की ओर से सभी विभागों को उर्स की समूचित व्यवस्थाएं करने को कहा गया। जिला व पुलिस प्रशासन, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, चिकित्सा, जलदाय, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों ने बेखूबी इंतजाम किए। अंजुमन शेखजादगान व अंजुमन सैय्यद जादगान एवं दरगाह कमेटी की ओर से भी इंतजाम तथा सहयोग देने का कार्य किया गया।
अंजुमन सैैय्यद जादगान के सचिव सैैय्यद वाहिद चिश्ती ने भी उर्स में किए गए इंतजामों की तहेदिल से तारीफ की। जलसे का शुभारम्भ अंजुमन शेखजादगान के अध्यक्ष मौहम्मद आरीफ चिश्ती ने गरीब नवाज की शान में मनकबद पढ़कर किया और सचिव हफीजुर रहमान चिश्ती ने सभी के प्रति शुक्रिया अदा किया जलसे का संचालन शेख नसीम अहमद चिश्ती ने किया।
जलसे में पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चैधरी, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक श्री गौरव, पुलिस निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एंव मीडियाकर्मियों का इस्तकबाल किया गया एवं दस्तारबंदी की गई।
error: Content is protected !!